बेचीं नहीं तो चुरा लिए 8 बकरी, 2 आरोपी गिरफ्तार 

Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला में एक बकरी ब्यवसायी ने बकरी नहीं बेचीं तो उन लोगों ने 8 बकरी चुरा ली |  पुलिस में शिकायत और संदेह जताने पर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं | मामला मस्तूरी थाना के ग्राम पत्थरताल का है |
मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरवा पत्थरताल निवासी साधू राम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा पाले गए 24 बकरियों में से 8 बकरियों को किसी अज्ञात चोर ने रात में दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिया है, जिसमें उसने 2 व्यक्तियों पर शक भी जाहिर किया था जो लगातार उससे बकरी बेचने के लिए दबाव बना रहे थे, मामले में मस्तूरी पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान हुई इस बकरी चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम को पतासाजी के लिए लगाया जिन्हें जानकारी मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से क्षेत्र में घूम रहे है, जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बकरी चोरी करना कबूल किया, पुलिस ने दोनों आरोपी राज मोहम्मद पिता करिया मोहम्मद 46 वर्ष और अलाम अली पिता मोहर्रम अली 31 वर्ष चिल्हाटी निवासी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 बकरियो को बरामद किया है।

See also  मुलमुला : रास्ता रोककर युवक की जमकर पिटाई, 2 लोगों ने दिया घटना को अंजाम