जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक बार फिर ब्लाक कॉंग्रेस की गुटबाजी खुल कर सामने आ गई, दो पक्ष में जमकर तकरार हुई। नौबत हाथापाई की आ गई, ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लव तिवारी का कलर पकड़ लिया। इसके बाद माहौल गरमा गया, यह वाक्य मुख्यमंत्री के आने के ठीक पहले हुआ, जब स्वागत करने वाले की सूची में स्थानीय कांग्रेसियों की अनदेखी की गई, किसी तरह मामला मुख्यमंत्री के आने तक शांत हुआ, लेकिन इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति में विपक्षी को बोलने का एक नया मौका हाथ लग गया। घटना पामगढ़ के कुटराबोड़ स्थित हेलीपैड का है। जब मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी कांग्रेसी एक जगह इकट्ठे हुए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता लव तिवारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह से स्वागत की सूची के संबंध में चर्चा कर रहे थे, उन्होंने स्थानीय नेताओं की उपेक्षा को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे, इसी दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह मौके पर पहुंच गए और सीधे लव तिवारी का कलर पकड़ लिया, इसे देखते ही उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया, सभी बीच-बचाव में सामने आए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी झड़प देखने को मिली।
सभी कार्यकर्ता एक दूसरे से नोकझोंक करते नजर आए, बताया जाता है कि ब्लॉक कांग्रेस के कार्यक्रम में हमेशा से ही स्थानीय नेताओं की अनदेखी की जाती है जिसे लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में हमेशा रोष देखने को मिलता है। इसी बात की चर्चा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लव तिवारी जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह से कर रहे थे। बाहरहाल इस घटना ने यह बात साफ कर दी है कि ब्लॉक कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है गुटबाजी अपने चरम सीमा पर है। मुख्यमंत्री के सामने अपने आप को प्रभावशाली साबित करने के लिए स्थानीय नेताओं की खुलकर अनदेखी कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अन्य दलों के नेता तंज कसते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय नेता किस कदर गुस्से में नजर आ रहे हैं जिसे पुलिसकर्मी वह कुछ कार्यकर्ता एक दूसरे से अलग करते नजर आ रहे हैं।