Categories: खेल

बेंगलुरु बुल्स की लगातार चौथी हार, पुणेरी पलटन ने 36-22 से हराया

हैदराबाद,

 पूर्व चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने शुक्रवार को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 16वें मैच में बुल्स को 36-22 से हराया।

पलटन के लिए पंकज मोहिते और मोहित गोयत ने छह-छह अंक अपने नाम किए जबकि कप्तान असलम इनामदार ने पांच और गौरव खत्री तथा अमन ने चार-चार अंक बटोरे। बेंगलुरु के लिए पंकज ही अकेले छह अंक ले पाए। मौजूदा चैंपियन पुणेरी पलटन की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब टीम के 16 अंक हो गए हैं तथा वो टॉप पर कायम है। वहीं, बेंगलुरु बुल्स को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है। टीम को लगातार चौथा हार झेलनी पड़ी है।

लगातार तीन हार के बाद इस मैच में उतरी बेंगलुरु बुल्स के लिए शुरुआत में ही डूबकी किंग परदीप नरवाल टैकल कर लिए गए और पुणेरी ने बेहतरीन शुरुआत की। पलटन की ओर मैच का पहला सुपर रेड मोहित गोयत की ओर से तीसरे ही मिनट में आ गया। असलम इनामदार की टीम ने फिर अगले ही मिनट में बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट करके शुरुआती पांच मिनटों में ही स्कोर 10-1 तक पहुंचा दिया।

मोहित और असलम की बदौलत पुणेरी ने पहले 10 मिनट में खेल में ही 10 प्वॉइंट की लीड कायम कर ली। लेकिन सुरेंद्र नांदल ने पंकज मोहिते को सुपर टैकल करके अपनी टीम दो अंक दिला दिए। बुल्स ने अगले मिनट में भी सुपर टैकल मैच में वापसी करने की कोशिश की। इसके बाद भी पलटन की टीम 16-7 से आगे थी। 17वें मिनट में कप्तान असलम खुद डू ऑर डाई में आए और उन्होंने एक अंक और जुटा लिए। पहले हाफ के अंतिम मिनटों में बेंगलुरु ऑलआउट की कगार पर थी, लेकिन सुशील ने इस बार टीम को बचा लिया। बुल्स ने इसके बाद एक और सुपर टैकल करके दो अंक हासिल कर लिए। पुणेरी ने इसके बावजूद पहले हाफ तक खुद को 18-11 से आगे कर लिया।

दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने परदीप नरवाल को सबस्टिट्यूट करके उन्हें मैट से बाहर ही रखा। इससे साफ हो गया कि बुल्स अब डिफेंस पर ही खेलना चाह रही थी। लेकिन 22वें मिनट में बेंगलुरु का डिफेंस नहीं चल पाया और अगले ही मिनट में पुणेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट करके स्कोर को 24-12 का कर दिया। पूर्व चैंपियन बुल्स के लिए अंजिंक्य पवार रेडिंग में अंक ले रहे थे, लेकिन बाकी रेडरों से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा था। इसी कारण पुणेरी पलटन अपनी बढ़त को लगातार मजबूत करती जा रही थी। 30वें मिनट तक पुणेरी के पास 29-16 की बढ़त कायम थी।
मुकाबले को समाप्त होने में अंतिम 10 मिनट का समय बचा था और पंकज लगातार अंक लेकर बेंगलुरु की उम्मीदें जीवित रखे हुए था। लेकिन पुणेरी की टीम 35वें मिनट तक दस अंकों से आगे हो चुकी थी और उसे जीत की खुशबू आने लगी थी। अंतिम मिनटों में भी पुणेरी ने अंक लेने का सिलसिला जारी रखा और 36-22 के स्कोर से अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

 

Admin

Recent Posts

मड़वारानी : नहर में मिला एक अज्ञात युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में मड़वारानी स्थित पुरैना गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला…

9 minutes ago

मोटर इंश्योरेंस : ऑनलाइन क्लेम कर रहे हैं? इन बातों का रखे ध्यान

मोटर इंश्योरेंस :  भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं। 2024 में देशभर में 1.73 लाख से…

1 hour ago

आज का राशिफल, 19 मार्च , जाने कैसे रहेगा आज का दिन

19 March 2025 आज का राशिफल : आज चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है। पंचमी…

2 hours ago

लिव-इन रिलेशनशिप : नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस

नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस  : कोरिया जिले में लिव-इन रिलेशनशिप…

3 days ago

कोरबा – जांजगीर : कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

कोरबा जिले के जटगा चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। खोडरी के पास एक…

3 days ago

जांजगीर : कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

जांजगीर चांपा जिले के पेंड्री NH 49 में कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में…

3 days ago