Johar36garh| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम भदरा में बुधवार की देर रात क्वारेंटीन सेंटर से घर पहुंचे युवक की मौत हो गई| 3 दिन पहले ही ये युवक अपने परिवार के साथ बोरसी के क्वारेंटीन सेंटर से घर पहुंचा था | मौत का खुलासा पोस्टमार्डम के बाद ही चल पाएगा| खबर लिखे जाने तक मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची हुई है साथ ही पामगढ़ पुलिस पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है |
पामगढ़ के ग्राम पंचायत भदरा का बोट लाल खूंटे अपनी और 2 छोटे-छोटे बच्चों के साथ दीपाली के बाद से रोजी रोटी की तलाश में गुजरात अहमदाबाद के बाराखेड़ी गया हुआ था | लॉक डाउन की वजह से उन्हें वापस आना पड़ा | वे 17 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चाम्पा पहुंचे थे | जहां से उन्हें बस से पामगढ़ के बोरसी के क्वारेंटीन सेंटर में शिप्ट किया गया था | जहां से 14 दिनों बाद वे 31 मई को अपने घर भदरा पहुंचे थे |
इसी बीच बुधवार की रात लगभग 1 बजे उसकी मौत हो गई | उसकी पत्नी प्रियंका खूंटे ने बताया की प्रतिदिन की तरह रात में खाना खाकर सो रहे थे, की रात लगभग 12.30 बजे के आसपास गिगियाते हुए शरीर में जकड़न महसूस किया, और हाथ पैर को हिलाते हुए अचेत हो गया | पत्नी को कुछ समझ नहीं आने पर उन्होंने तत्काल परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी, उन्होंने 108 में फ़ोन कर सुचना दी | रात में 108 से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंची जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | मृतक की पत्नी ने बताया की उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी |
परिवार वालो ने सुबह इसकी जानकारी पामगढ़ पुलिस को दी | पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्डम करने के लिए भेजने की तैयारी कर रही है |
स्वास्थ्य विभाग से सेक्टर सुपरवाइजर बी एस ओगरे, RHO असीम थवाईत भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया | दोनों ने गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की| साथ ही गांव के पंच शिव कुमार खूंटे, जीवन खूंटे व प्रतिनिधि सागर चेलकर से चर्चा कर वास्तविक स्थिति से अवगत हुए | उन्होंने ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लोगों तक पहुंचने की अपील भी की |