भगवान की पूजा के लिए नहीं दूंगा चंदा : सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव

भगवान नहीं संविधान करता है हमारी रक्षा
शिक्षा के लिए करूँगा मदद कह कर बच्चों को कपड़ों के साथ लौटाया

भगवान खुद अपनी मदद नहीं करता हम सब मंदिरों में चंदा देकर भगवान को चढ़ाते हैं और उसे चोर चोरी कर के उड़ा ले जाता है, संविधान हमारी रक्षा करता है ये बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने लक्ष्मी पूजन के लिए चन्दा मांगने उनके निवास पहुंचने दर्जनभर लड़को से कहीं | उन्होंने उन बच्चों को कपड़ा देकर विदा किया साथ ही उन्हें शिक्षा में कभी पैसे की जरूरत पड़े तो हजारों रूपये देने की बात कही | इस घटना के बाद पूर्व सांसद ने एक वीडियो जारी कर अपने क्षेत्र के ओबीसी, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों को समझने का प्रयास किया |  जिसमे उन्होंने कहा की संविधान ही हमारी ताकत है, संविधान हमारी रक्षा करता है, संविधान को समझने के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है| इसलिए सभी दलितो से शिक्षा लेने का आह्वान किया | पढ़ाई के दौरान अगर पैसे की आवश्कता पड़ी तो उसके लिए मैं मदद करूँगा |  उन्होंने बच्चो से कहा की पूजा करने से कुछ नहीं होता है, क्योंकि हम सभी चंदा देते है मंदिर में चढ़ाते है और उसे चोर चोरी करके ले जाता है, उसकी भी रक्षा केवल संविधान ही करता है| उन्होंने कहा की आप सभी कर्म करो मैं पूजा का चंदा नहीं दूंगा, आप परिवार के गरीब हो, शिक्षा लेते हो तो जो भी फ़ीस लगता हो हजार या पचास हजार उसे हम देने को तैयार है , उन्होंने उन बच्चों को पूजा का चंदा न देकर सभी को कमीज पैट दिया |  उन्होंने सभी बच्चों को कहा की आज से पूजा, कावर लेजाना, दुर्गा पूजा, रामलीला बंद करो| भगवान कृष्ण ने कहा है की कर्म की पूजा करो, अच्छी शिक्षा लो पूजा करना है तो अपनी किताब की पूजा करो, अपने खेत की पूजा करो, अपने ब्यवसाय की पूजा करो उससे आप आगे बढ़ोगे |  बच्चों ने वादा किया की वे पूजा नहीं करेगे, कर्म पर विश्वास करेंगे मेहनत करेंगे, लोगों को भी शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करेंगे |

Join WhatsApp

Join Now