Friday, November 22, 2024
spot_img

पामगढ़ में भारत बंद व्यापक असर, सुबह से नहीं खुली दुकानें, देखें विडियो

जांजगीर जिला के पामगढ़ में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला| सुबह से पामगढ़ की सडको पर विरानी छाई थी| सारी दुकानें स्वत ही बंद थी कहीं कोई दुकान नहीं खुली थी। दुकानों को बंद करवाने निकले दलित व आदिवासी संगठन को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। केवल वे मुख्य मार्ग पर चलते रहे|

भारत बंद को लेकर आज पामगढ़ में किसी अप्रिय घटना के मद्देनज़र पुलिस एवं प्रशासन सुबह से ही व्यवस्था में लगे हुए थे। चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए हुए थे। बंद करने के लिए संगठन सुबह 10:00 बजे सतनाम भवन से निकले | रैली के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम भी साथ में चल रही थी| रैली पामगढ़ सतनाम भवन से निकलकर शिवरीनारायण रोड पर चेऊडीह मोड़ तक गई| जिसके बाद वापस डॉ अम्बेडकर चौक पहुंची| वहां से ससहा रोड की तरफ भ्रमण करते हुए वापस डॉ अम्बेडकर चौक पहुंची | जहाँ से सभी चंडीपारा की ओर रवाना हुई| चंडीपारा से वापस सतनाम भवन पहुंची जहाँ पैदल रैली का समापन किया गया| इससे पूर्व तहसील कार्यालय के मुख्य द्वारा पर संगठनों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया|

सतनाम भवन के पास पैदल रैली को संगठन के प्रमुखों द्वारा संबोधित किया गया| जिसके पैदल रैली बाइक रैली में तब्दील होकर राहौद होते हुए शिवरीनारायण के लिए रवाना हुई| राहौद में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला|

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles