सुरमयी सांस्कृतिक संध्या में होगा भरतनाट्यम, मप्र भवन, दिल्ली में 22 अगस्त को आयोजित होगा कार्यक्रम

भोपाल 

मध्यप्रदेश के मधुर लोक सुरों की प्रस्तुति के तहत ‘सुरमयी सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन 22 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में किया जाएगा। इस अवसर पर नृत्य कलाकार लता सिंह मुंशी एवं समूह द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति से सजे इस कार्यक्रम में स्वरबद्ध और भावपूर्ण लोक संगीत की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी। यह आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, म.प्र. शासन और आवासीय आयुक्त, म.प्र. भवन द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय शाम 6:30 से 7:30 बजे तक निर्धारित है।

 

See also  एमपी हाईकोर्ट ने बगलामुखी मंदिर की फर्जी डिक्री रद्द की, 200 करोड़ की जमीन पर सरकार का अधिकार बहाल