Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के भैसों के एक जमीन विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट में घायल ब्यक्ति की मौत के बाद आज दूसरे पक्ष के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है| इस मामले में 30 जून को भैसों सरपंच समेत 6 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | आज घायल युवक के मौत की डायरी आने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया |
इस मामले में प्रार्थी भारत कश्यप पिता अलगू कश्यप की शिकायत में बताया था की उसने रमेश कश्यप की जमीन को 2018 में 3.50 लाख रुपए में खरीदा था| प्रतिवर्ष की भांति 19 जून को अपने बेटे शिव गुलाल कश्यप, तुलेश्वर और रामहरि के साथ वह खेती कर रहा था | इसी दौरान नागेश्वर, कृष्ण कुमार, सूरज और गौरी बाई वहां पहुंचे और खेती कार्य का विरोध किया | जिसके बाद उपजे विवाद में नौबत मारपीट की आ गयी | जिसमें रामहरि को गंभीर चोट आई थी, जिसका उपचार चल रहा था | उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसकी रिपोर्ट डायरी आने के बाद घटना में शामिल सूरज कश्यप और कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
इसी मामले में पामगढ़ पुलिस ने सूरज कश्यप की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए भारत कश्यप, शिव गुलाल कश्यप, तुलेश्वर, भैसों सरपंच आकाश सिंह, देवेंद्र सिंह और बोधन शर्मा को 30 जून को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/zamin-vivad-me/