भटगांव में नकली पुलिस बनकर लोगों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली, 4 गिरफ्तार 

Johar36garh (Web Desk)|भटगांव में नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली, 4 गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले के भटगांव में अपने आप को पुलिस बताकर रास्ते में आने जाने वाले लोगों को डरा-धमकाकर वसूली करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 420, 384 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना भटगांव थाना की है |
जानकारी के मुताबिक (26) वर्षीय अनिल सोनी नामक युवक ने धोबनीदीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने शिकायत में बताया कि 1 ऑल्टो कार CG13ub8272 में चार लोग सवार है। जो अपने आप को पुलिस बताकर रास्ते में आने जाने वाले लोगों को डरा-धमकाकर 1050 रुपए नगद ले रहे हैं। इसी तरह ट्रक, बाइक चालकों से भी अवैध वसूली कर रहे हैं। युवक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया। आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने कार के साथ सरोज चंद्रा, कुसुवा चंद्रा, भोज राम, कृष्णा नामक चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। फिर पुलिस ने चारों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 384 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।

See also  बिलासपुर : शादी समारोह में खाना खाने से 50 लोग बीमार, 1 की हालत गंभीर, कई बच्चे और महिलाएँ भी शामिल