Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला जैजैपुर के ग्राम पंचायत भातमाहुल में सरपंच और सचिव की मनमानी चरम पर है, अधिकारी भी इन लोगों का बाखूबी साथ देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है| शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| यह आरोप ग्राम पंचायत के उप सरपंच समेत 7 पंचों ने लगाया है | 
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम पंचायत भातमाहुल में ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच के द्वारा स्थगित बैठक की सुचना ग्राम कोटवार महादेव चौहान के द्वारा समस्त पंचों समय सुबह 11बजे की दी गयी थी| लेकीन ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच और 3 पंच अन्य उप सरपंच सहित 7 पंचो को बिना बताते षड़यंत्र रचकर सुबह 9.05 बजे ग्राम पंचायत के दरवाजा खोल कर पंचायत भवन के सामने सरपंच के पुत्र विजय चंद्रा के द्वारा सचिव सरपंच एवं 3 पंच का फोटो लेकर ग्राम पंचायत का दरवाजा बंद कर चला गया| जिसके के बाद बैठक की सुचना में समय मिलने अनुसार समय से 15 मिनट पहले उप सरपंच सहित 7 पंच ग्राम पंचायत भवन पर उपस्थित थे| मौके पर पंचायत भवन का दरवाजा बंद पाया गया| 
जिसका मौके पर उप सरपंच द्वारा पंचनामा तैयार कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर को अवगत कराया गया| मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारी भेजने की बात कही गयी| लेकीन अभी तक कोई अधिकारी को सत्यापन के लिए नहीं भेजा गया है, इसमें अधिकारी कर्मचारी की साठगांठ साफ दिखाई दें रही है