शराब बंदी को लेकर भीम आर्मी का 7 को जांजगीर में प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में शराब बंदी को लेकर भीम आर्मी 7 दिसम्बर को जांजगीर में प्रदर्शन करने जा रही है | इस सम्बन्ध में भीम आर्मी में शनिवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया गया है | भीम आर्मी के जिला प्रभारी राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया की जिला में दिन ब दिन शराब की अत्यधिक बिक्री हो रही है, वही शराब खोरी में अब छोटे छोटे बच्चे लिप्त होते जा रहे हैं, जिले में बहुत परिवार का घर उजड़ चूका है, शराब के कारण लोग कर्ज में डूबे हुए हैं मसलन जिले में फसल के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे है| 


आये दिन जिले सड़क दुर्घनाएं बढ़ती जा रही है इन सभी की मुख्य वजह शराब खोरी है | कांग्रेस विधानसभा चुनाव में शराबबंदी करने की बात कही थी, लेकिन आज तक शराबबंदी नहीं की गई है |  जिले में अब हत्या, लूट, चोरी जैसे संगीन जुर्म होना शुरू हो गए हैं | इस कारण से जिला में शराबबंदी की तत्काल आवश्कता है | 

See also  खेलो इंडिया यूथ गेम में खेलेंगे पामगढ़ के 3 खिलाड़ी, शिक्षा, डिंपी और आयुष जाएँगे बोधगया