डॉ. भीमराव अम्बेडकर और पेरियार पर टिप्पणी के बाद अब देश भर में उनका विरोध शुरू हो गया है, आज भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने देशवासियों से पतंजलि के सामान नहीं खरीदने की अपील की है
यदि रामदेव जी को बाबा साहेब अम्बेडकर और पेरियार की विचारधारा से समस्या है तो वो देश छोड़कर चले जाएं क्योंकि यह देश अब मनुस्मृति से नही बाबा साहेब अम्बेडकर और पेरियार की आधुनिक विचारधारा से ही चलेगा- चन्द्रशेखर आज़ाद (प्रमुख,भीम आर्मी )#पतंजलिकाबहिष्कार @dilipmandal https://t.co/8TqrMkhMgg
— The Kush Voice (@Kush_voice) November 19, 2019