भीम आर्मी भारत एकता मिशन और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जांजगीर चांपा जिला के थाना अकलतरा में नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस थाना क्षेत्र में हो रही आये दिन सड़क दुघर्टना, चोरी, लुटपाट, अवैध शराब बिक्री, महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे छेड़छाड़ अपहरण जैसे घटनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा परिचर्चा हुई। इस प्रकार कि घटनाओं पर विशेष ध्यान देना कि बात हम लोगों के व्दारा किया गया।
जिस पर प्रभारी ने समस्याओं की सुना और उसका समाधान करने का आश्वासन दिया| भेट करने वालों में भीम आर्मी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंन्दर लहरे, योगेशपाल ओग्रे, निककु पाटले, विकास भाराद्वाज, देवेंद्र खांडेल, छोटू सोनवानी, कुवंर ओग्रे, धिरेंद जस्कर, करन सुजान, संजय मिरचन्या, सुमीत चेलकर, राजा भारद्वाज, सुमीत भारद्वाज, नरेंद लहरे, श्रवन निर्मलकर, लकेश्वर भूवने, निरंजन मिरी आदि शामिल थे |