भीम आर्मी का एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत घरघोड़ा में पिछले दिनों एक अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति की दुकान और मकान को प्रशासन में तोड़ दिया था। जबकि व्यक्ति द्वारा अपने मकान के दस्तावेज अधिकारियों के सामने रखे थे लेकिन उन्होंने दस्तावेजों को नजर अंदाज करते हुए यह कार्यवाही की। इसके विरोध में भीम आर्मी ने एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। एसडीएम ने 7 दिवस के भीतर मामले को सुलझाने का समय मांगा है। इस बात पर भीम आर्मी ने अपना प्रदर्शन खत्म किया| साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि सात दिवस के भीतर इस मामले पर कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा| जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
भीम आर्मी का एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन : भीम आर्मी के प्रदेश और जिला कमेटी के आह्वान पर यह आन्दोलन रखा गया था| सुबह से ही कार्यकर्ता घरघोड़ा पहुंचना शुरू कर दिए थे। भारी बारिश के बीच भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ता सड़क पर खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने जमकर शासन प्रशासन और आरक्षित प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। शाम को लगभग 5:00 बजे एसडीएम दुर्गा प्रसाद के साथ भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा हुई। इस दौरान एसडीएम में सात दिवस का समय मांगा है।
भीम आर्मी का एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन : आपको बता दें कि घरघोड़ा निवासी भरत खण्डेल पिता स्व. प्रहलाद खण्डेल, उम्र 42 वर्ष और गोवर्धन खंडेल, पिता स्व. रामसिंह खंडेल, उम्र 52 वर्ष दोनों ही अनुसूचित जाति वर्ग से है| जो निवासी वार्ड क्रमांक 07, पंचशील बस स्टैंड, घरघोड़ा, थाना व तहसील घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) में अपने परिवार के साथ पिछले 50 साल रह रहा है| उनके पूर्वजों से काबिज भूमि खसरा नंबर 455/7 रकबा 0.162 हेक्टेयर पर स्थित है | भूमि पर उनके पचास वर्षों पुराने मकान था| जिसे एसडीएम दुर्गा प्रसाद, तहसीलदार मनोज गुप्ता, नायाब तहसीलदार सहोदर राम पैकरा, आरआई महेशराम चौहान, पटवारी भीष्मदेव मलकर, थाना प्रभारी भैरव साहू की मौजूदगी में 23.09.2025 को जबरन तोड़ दिया गया। इस अवैधानिक कार्रवाई से उनका पूरा परिवार बरसात के मौसम में बेघर हो गया है। जबकि न्यायालय में मामला लंबित है | इस मामले को लेकर 25/09/2025 से घरघोड़ा नगर में आमरण अनशन पर बैठा हुआ है।
PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे