भीम आर्मी ने घेरा पंडरी थाना : राजधानी रायपुर के पंडरी थाना पुलिसकर्मी द्वारा बिना किसी कारण के सतनामी समाज के युवक की डंडे और थप्पड़ से बेदम पिटाई कर दी थी। सतनामी समाज द्वारा आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके विरोध में भीम आर्मी द्वारा पंडरी थाना का घेराव किया गया|
इधर पुलिस कर्मी के द्वारा युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद में रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह द्वारा पदस्थ आरक्षक मनीष साहू को लाइन अटैच किया गया। लेकिन इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई मामला दर्ज़ नहीं की गई। इसके विरोध में मंगलवार को भीम आर्मी के द्वारा पंडरी थाना का घेराव किया गया। थाना घेराव में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे थे।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस विभाग पर अपना गुस्सा निकालते हुए जमकर नारेबाजी की| इसके साथ ही मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को सतनामी समाज विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की| इसके अलावा समाज के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जिसमें भाजपा व कांग्रेस दोनों के विधायक व मंत्री शामिल हैं।
भीम आर्मी के पदाधिकारी ने बताया कि युवक रात के समय अपने परिचित के दुकान के पास खड़ा था| इसी दौरान दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते हैं और युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं। युवक का नाम पूछने पर उसने गोपाल दास डहरिया बताया उसके बाद और ज्यादा क्रूरता के साथ गाली गलौच के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है की उनकी शिकायत भी नहीं सुनी गई | जिसके विरोध में पंडरी थाना का घेराव किया गया है |