भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10वें स्थापना दिवस बिहार के पटना में 21 जुलाई को मनाया गया । जिसमे कई जिला का अच्छा कार्य को देखकर जिला और जिलाध्यक्ष को भीम आर्मी के संस्थापक ऐडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के द्वारा प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ से जांजगीर जिला के कार्यों को देखकर राष्ट्रीय कमेटी और प्रदेश कमेटी प्रसन्नता जाहिर की और बापू सभागार में जिला अध्यक्ष दीपक मनहर को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
आपको बता दे की भीम आर्मी के स्थापना दिवस पर बिहार राज्य के पटना जिले के बापू सभागार में वृहद रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में देशभर से हजारों की संख्या में पदाधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश भरा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकार पहुंचे थे। इस दौरान जांजगीर जिला अध्यक्ष को उनके अच्छे कार्य को देखकर सम्मानित किया गया।