भीम आर्मी की संवैधानिक अधिकार बचाओ रैली में उमड़ा जनसैलाब : मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में बुधवार को संवैधानिक अधिकार बचाओ भाईचारा बनाओ महारैली में भारी जनसैलाब देखने को मिला| पूरा मैदान लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था | इससे भी ज्यादा भीड़ मैदान से बाहर भी देखने को मिली है|
इस ऐतिहसिक भीड़ को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर के जरिए वोट चोरी हुई, लेकिन हम यूपी में ऐसा नहीं होने देंगे।
भीम आर्मी की संवैधानिक अधिकार बचाओ रैली में उमड़ा जनसैलाब : नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर के जरिए वोट चोरी हुई, लेकिन हम यूपी में ऐसा नहीं होने देंगे। चंद्रशेखर ने 2026 को लेकर एक घोषणा भी की। हमारी सरकार आने पर प्राइवेट सेक्टर में दलित समाज को नौकरी देने के साथ वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करेंगे।
उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह एसआईआर को लेकर गंभीरता से काम करें और दलित, पिछड़े, मुस्लिम समाज के हितों के प्रति लोगों को सजग कर संविधान बचाएं। इस दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने रालोद छोड़कर आसपा ज्वाइन की। साथ ही चंद्रशेखर ने एक जनवरी 2026 को लेकर एक घोषणा भी की।

भीम आर्मी की संवैधानिक अधिकार बचाओ रैली में उमड़ा जनसैलाब, संविधान की तरफ आंख उठाने नहीं देंगे
महारैली में बुधवार को भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। इसमें मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल से लाखों लोगों की भीड़ के बीच पहुंचे आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सभी को पहले संविधान की शपथ दिलाई और कहा कि संविधान विरोधी ताकतों को संविधान की तरफ आंख नहीं उठाने देंगे। यह दिल्ली में बैठी सरकार को चेतावनी है। रैली में पहुंची माता-बहनों और भाइयों की मेहनत खराब नहीं जाएगी। हम 2027 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम यूपी से नया सूर्य निकालेंगे, जिसकी चमक पूर्वांचल तक जाएगी और रोशनी दिल्ली में होगी।
भीम आर्मी की संवैधानिक अधिकार बचाओ रैली में उमड़ा जनसैलाब : देश में दो विचारधारा काम कर रही हैं, एक आंबेडकर, कांशीराम और ज्योतिबाई फुले की है, दूसरी विचारधारा मनुवादी है। उन्होंने मुस्लिम वर्ग के लिए कहा कि कब तक चुप रहोगे, अब जुल्म का सामना आपको खामोशी से नहीं करना है। हम वह लोग हैं, जो कुर्बानी को तैयार हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं। मनुवादी विचारधारा ने देश में बहुजन को सर्वजन बनाकर संविधान को खतरे में लाने का काम किया है, लेकिन बाबा साहब ने कहा था, जब तक संविधान जिंदा है, मैं भी जिंदा रहूंगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जब तक हमारे बीच से सीएम और पीएम नहीं बनेंगे, तब तक हमारी अच्छे दिन नहीं आएंगे।
भीम आर्मी की संवैधानिक अधिकार बचाओ रैली में उमड़ा जनसैलाब, जनवरी से देशभर में निकालेंगे यात्रा
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा पर तंज कसा कि संविधान की बात करने पर बुलडोजर चल रहे हैं। विरोध करने पर ईडी का डर पैदा किया जा रहा है, यह इनके अच्छे दिन हैं। जो इनकी पार्टी में जुड़ेंगे वहीं ईमानदार और राष्ट्रवादी होंगे। एक जनवरी 2026 से संविधान की रक्षा के लिए देशभर में यात्रा करेंगे।
खाट बिछाकर भरवाएं एसआईआर फार्म
भीम आर्मी की संवैधानिक अधिकार बचाओ रैली में उमड़ा जनसैलाब : उन्होंने एसआईआर सर्वे पर सभी को जागरूक रहने को कहा। कहा कि कुर्सी बिछाकर नहीं खाट बिछाकर एसआईआर फार्म भरवाएं, क्योंकि हम यूपी को बिहार नहीं बनने देंगे। करीब 45 मिनट के भाषण के बीच भीड़ में जोश भरा रहा। इस दौरान 2007 से 2012 तक के मायावती शासन काल पर चंद्रशेखर आजाद ने बोले कि तब हमारी सरकार थी, लेकिन हमारे अधिकारी उस हिसाब से नहीं संभाले गए।
GIC मैदान, मुजफ्फरनगर📍
केन्द्र व राज्य सरकार को चन्द्रशेखर आजाद की चेतावनी 👇
“आप साम, दाम, दण्ड, भेद लगाकर हमारा मनोबल गिराने की सिर्फ कोशिश कर सकते हो पर कामयाब नही हो सकते”@BhimArmyChief @AzadSamajParty pic.twitter.com/HhwGeJpc9A
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) November 26, 2025