भीम आर्मी के 11 सितंबर का आंदोलन बदला जगह, अब होगा इंदिरा इंडोर स्टेडियम में

भीम आर्मी द्वारा बुलाई गई 11 सितंबर के आंदोलन को लेकर अफवाहों का जोर जारी है। इस बीच अपने 4दिवसीय विदेश दौरे से लौटे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर कार्यक्रम की सही जानकारी दी ।

भीम आर्मी के चीफ़ ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगातार इस आंदोलन में रुकावटें डाल रही है। लेकिन यहां आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि  वर्तमान समय में दिल्ली में इस दौरान काफी बारिश हो रही है। जिससे नेताओं का मंच पर वॉटरप्रूफ से ढका हुआ रहता है जिससे वह पानी से बच जाते हैं किंतु कार्यकर्ता को खुले मैदान में खड़ा होना पड़ता है जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को रामलीला मैदान की जगह इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में रखा गया है । कार्यक्रम अपने निर्धारित समय 10:00 बजे से प्रारंभ होगी।

See also  डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर: 7 की मौत, 4 एक ही परिवार के

भीम आर्मी के चीफ़ ने बताया कि विभिन्न रूटों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए जल्द ही रूट चार्ट तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं के पास भेज दिया जाएगा। जिससे उन्हें आने में कोई परेशानी ना हो।

 

आपको बता दें कि आंदोलन को सरकार की अनुमति नहीं देने के नाम से काफी अफवाहें उड़ाई जा रही है। सोशल मीडिया में इस तरह की ढेर सारी खबरें प्रसारित हो रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने लाइव आकर अपने कार्यकर्ताओं को इसकी सही जानकारी दी।