भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष 26 को आ रहे चांपा, संगठन के विस्तार पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आजाद 26 जनवरी को जांजगीर जिला पहुंच रहे हैं। वे सुबह 11:00 बजे फ्रैंकलिन नर्सरी मिशन स्कूल चांपा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

भीम आर्मी के जिला पदाधिकारी जगमोहन खंडे ने बताया कि 26 जनवरी पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आजाद आ रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे। साथी जिला इकाई के विस्तार और ब्लॉक इकाइयों के गठन पर चर्चा करेंगे।

आपको बता दें कि कुछ महत्वपूर्ण भीम आर्मी छत्तीसगढ़ की पूरी टीम को भंग कर दिया गया था। इसके बाद नए सिरे से टीम का गठन किया जा रहा है। इसी संबंध में प्रदेश अध्यक्ष का दौरा पूरे राज्य में हो रहा है। इस पूर्व भी प्रदेश अध्यक्ष जांजगीर पहुंचे थे और संगठन के संबंध में चर्चा किए थे।

See also  VIDEO : हत्या का आरोप लगाते हुए मालखरौदा थाना का घेराव, आश्वासन के बाद माने परिजन