डॉ. अंबेडकर के स्कूल प्रवेश दिवस को मनाया विद्यार्थी दिवस के रूप में 

प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज संगठन इकाई खरसिया के तत्वावधान में इस वर्ष रायगढ़ जिला मुख्यालय से काफी दूर, खरसिया शहर के सुदूर वनवासी अंचल ग्राम पंचायत केवाली में स्कूली बच्चों के बीच विद्यार्थी दिवस का आयोजन कर क्षेत्र में एक नए इतिहास का आगाज किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम पंचायत केवाली सरपंच एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात ग्राम केवाली प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के लगभग 80 से अधिक बच्चों के बीच कापी, पेन, पेंसिल, चाकलेट, पहाड़ा, पेंसिल बाक्स एवं गिलास का वितरण किया गया।
अध्यक्ष इंद्रा बघेल के नेतृत्व में अनिल कुमार भारद्वाज (शिक्षक), केशव प्रसाद खंडेल (शिक्षक), हर प्रसाद ढेढ़े (व्याख्याता), श्याम कुमार बंजारे (स्वास्थ्य विभाग), बुटुलाल जांगड़े (शिक्षक), नरेंद्र कुर्रे (सचिव), मोहन भारद्वाज (सीनियर इंजीनियर), अरविंद बंजारे, युवराज बंजारे, मनीराम जांगड़े (व्याख्याता), युवा प्रकोष्ठ संरक्षक राकेश नारायण बंजारे द्वारा सभी सामग्रियों का विशेष सहयोग किया गया था साथ ही साथ वरिष्ठ सलाहकार दिलीप कुर्रे, पूर्णिमा कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि 07 नवंबर 1900 बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के पहली कक्षा प्रवेश की तिथि को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। सतारा के शासकीय स्कूल (प्रताप सिंह हाईस्कूल राजवाड़ा चौक, सतारा, महाराष्ट्र) में बाबा साहब पहली से चौथी तक की शिक्षा प्राप्त किए। स्कूल रजिस्टर में उनका नाम भीवा रामजी आंबेडकर क्रमांक 1914 पर दर्ज है। शिक्षा की बदौलत ही जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है अतः जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है। अध्यक्ष इंद्रा बघेल ने कहा कि शिक्षा ही उन्नति का एकमात्र माध्यम है। बच्चों को अपने पूरे समय का सदुपयोग करना चाहिए और पढ़ाई में ही ध्यान देनी चाहिए। कार्यक्रम में विशेष रूप से मैत्री कनेर (विधायक प्रतिनिधि हालाहुली क्षेत्र), रामदयाल राठिया (विधायक प्रतिनिधि जोबी क्षेत्र), भैया लाल राठिया (बीडीसी प्रतिनिधि), राजेश मरकाम (सरपंच खड़गांव), श्रीमती राजकुमारी (सरपंच खड़गांव) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक विद्याचरण गोरे, हरिलाल राठिया, भारत राठिया, कुमार सिंह राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में अध्यक्ष इंद्रा बघेल, सचिव केशव खंडेल, संरक्षक हर प्रसाद ढेढ़े, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश धृतलहरे, कोषाध्यक्ष सुंदर कुर्रे एवं ग्राम पंचायत केवाली के गणमान्य नागरिक बहुतायत में उपस्थित रहे। पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन युवा प्रकोष्ठ संरक्षक राकेश नारायण बंजारे द्वारा किया गया। 

See also  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मिले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, योजनाओं पर हुई चर्चा