Wednesday, December 18, 2024
spot_img

भीमडोंगरी के छात्र ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया

 मंडला
शालेय राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में जिले के 16 खिलाड़ियों का दल शिरकत कर रहा है आदीवासी जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री संतोष शुक्ला एवम् खेल अधिकारी मंगल पंद्रे के कुशल मार्ग दर्शन में जिले के 16 के  खिलाड़ियों ने भाग लिया  जिसमें बालक वर्ग में भी डोंगरी के छात्र जितेंद्र कुमार मरावी कक्षा दसवीं के छात्र ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी शाला एवम जिले का नाम रोशन किया वहा के प्राचार्य प्रदीप पटेल का बच्चो  के प्रति  समर्पण भाव खेल के प्रति अति रुचि के कारण आज बच्चें देश प्रदेश में अपना एवम जिले का नाम रोशन कर  रहे है,योग छात्रों के कोच की भी अहम भूमिका है  कोच ओमलता मरावी भीम डोंगरी में लगातार 1 वर्ष से योग में अहम भूमिका निभा रही है । जिले के सभी लोगों  ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles