भीषण सड़क हादसा : 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

JJohar36garh News|यूपी के बाराबंकी में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Barabanki Accident) हो गया. सड़क किनारे खड़ी एक खराब डबल डेकर बस में एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक ट्रेलर (Truck Collision In Bus) लखनऊ की तरफ से आ रहा था. खराब खड़ी बस में उसकी भिड़ंत से अंदर मौजूद लोगों के साथ ही बाहर सो रहे लोग भी उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

सभी को इलाज के लिए पहले सीएचसी भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल (Barabanki Hospital) भेजा गया. गंभीर यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह दर्दनाक हादसा अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मौजूद कल्याणी नदी के पुल पर हुआ. खबर के मुताबिक, एक खराब बस वहां पर खड़ी हुई थी. तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से अंदर मौजूद और बाहर सो रहे लोग उसका शिकार हो गए.

See also  अपनी एक दहाड़ से दुश्मन के हौंसले पस्त करने वाले राजा को दो डॉग ने चुनौती दी, चारों के बीच 'कवच' बना गेट

ट्रक की टक्कर में 18 यात्रियों की मौत

इस भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. कुल 18 यात्रियों की मौत अब तक हो चुकी है. बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए हैं. पुलिस को जब इस हादसे की खबर मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क से हटाया गया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि हादसे का शिकार हुई बस एक प्राइवेट डबल डेकर बस थी. वह हरियाणा से बिहार जा रही थी. तभी कल्याणी नदी के पास एक्सेल टूटने की वजह से बस अचानक खराब हो गई थी. डबल डेकर बस अंबाला से दरभंगा जा रही थी. अंबाला में ही एक दूसरी बस के यात्रियों को भी इस बस में बैठा दिया गया था. हादसे के समय बस में करीब 150 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस का इक्सेल टूटने से पहले ये पंचर भी हो गई थी.

See also  अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने दुर्गा पुरी इलाके में इमारत के अवैध हिस्से को तहस नहस किया

7 यात्रियों ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इसी वजह से  कई यात्री बस के आस पास लेट गए थे. इसी समय लखनऊ से आ रहे ट्रेलर ने बस में जोर दार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बाहर और अंदर मौजूद यात्री उसकी चपेट में आ गए. 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. वहीं कुछ देर बाद तेज बारिश भी शुरू हो गई. इसके बावजूद भी बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद, एसडीएम जितेंद्र कटियार और सीओ पंकज सिंह के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया. रात को ढाई बजे एसपी सीएचसी में हालात का जायजा लेने पहुंचे.