Thursday, December 12, 2024
spot_img

बाइडन भारत में ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध : व्हाइट

वाशिंगटन
 अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा है कि जो बाइडन भारत में इस साल होने वाले ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों के नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

‘व्हाइट हाउस’ के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इस साल वहां होने वाले ‘क्वाड’ नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अब भी प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इस संबंध में अभी कैलेंडर पर कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया है।’’

‘क्वाड’ बाइडन की पहल है और ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत एवं अमेरिका इसके सदस्य देश हैं। बाडइन ने वर्ष 2020 में राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन में ‘क्वाड’ देशों के नेताओं का एक ऑनलाइन शिखर सम्मेलन आयोजित किया था। तब से ‘क्वाड’ नेता बारी-बारी से वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करते रहे हैं। इस वर्ष भारत शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

किर्बी ने कहा कि बाइडन इस बार राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं हैं, तो निश्चित रूप से यह उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में ऐसी कई तारीख उपलब्ध होंगी, जो पहले नहीं थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम सभी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इन तारीखों का इस्तेमाल विदेश नीति के एजेंडे को आगे बढ़ाने और यहां एवं दुनिया भर में राष्ट्रीय सुरक्षा के अवसरों को भुनाने में कैसे किया जा सकता है। निर्धारित तिथियों के बारे में बताने के लिए फिलहाल मेरे पास कुछ नहीं हैं।’

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles