छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, घराशाही हुई प्लांट की चिमनी, दबने से अब तक 9 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

0
19

मुंगेली। 

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हुआ है. एक प्लांट की चिमनी गिरने से उसके नीचे दर्जनों मजूदर दब गए जिन्हें निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फंसे हुए मजदूरों की संख्या कम से कम 25 है. इस हादसे में कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है.

 

इसे भी पढ़े :- गर्भवती श्रमिक महिलाओं को सरकार दे रही 20 हजार रुपए, जाने कैसे करें आवेदन

 

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था, निर्माणाधीन कंपनी का नाम कुसुम है जिसका प्लांट तैयार किया जा रहा था।

 

चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें से 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. प्लांट की चिमनी गिरने से 9 मजदूरों के मौत की आशंका है. जबकि 25 मजदूरों के दबने की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने बताया- मुंगेली के सरगांव में एक लोहा बनाने वाली फैक्ट्री में साइलो स्ट्रक्चर गिरने से मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. एक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. बचाव अभियान जारी है।

 

हर परिवार को इलाज के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here