Big Breaking News : अमित जोगी की जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने का आदेश, पहले से थी आशंका

Johar36garh News| छत्तीसगढ़ में मरवाही विधान सभा उप चुनाव में राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है, इसी विधानसभा से विधायक रहे अमित जोगी का इस बार नामांकन निरस्त होने की सूचना मिल रही है | राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। जिससे उनका नामांकन निरस्त होना तय माना जा रहा है | जिला निर्वाचन अधिकारी ने अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का अभिलेख पेश कर दिया है |  यह आदेश बीते 15 अक्टूबर को जारी होना उल्लेखित है। यह आदेश राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति ने जारी किया है। बीते एक घंटे से ज़िला निर्वाचन कार्यालय बहस जारी है। अमित जोगी ने हालाँकि उच्च स्तरीय छानबीन समिति के इस आदेश को लेकर नियमों का हवाला देते हुए तर्क दिया है कि इस आदेश की ना कॉपी दी गई ना जवाब देने का समय दिया गया है। अमित के इस तर्क के बावजूद अब केवल औपचारिक नामांकन ख़ारिज की घोषणा बची है।

See also  नक्सलियों ने हत्या की वारदात के बाद 12 ग्रामीणों को किया रिहा

https://johar36garh.com/advertisement/pamgarh-bazar/