जानकारी के मुताबिक हादरा की इस पटाखा फैक्ट्री में दो साल पहले भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था जिसमें 3 बेकसूर मासूमों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद लोगों ने 4-5 बार जिला कलेक्टर से यहां की पटाखा फैक्ट्री के बारे में शिकायत भी की. लेकिन, जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कोई सुनवाई नहीं की और इस पूरे मामले को नजरअंदाज कर दिया. अब यहां पर फिर से हादसा हुआ है जिसमें एक बार फिर मासूमों की जान चली गई है.
बताया जा रहा है कि यह पटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल की है और वह पिछले करीब 10 सालों से यहां पर पटाखा फैक्ट्री संचालित कर रहा है. राजू अग्रवाल पर आरोप है कि दीवाली के समय यहां पर क्षमता से अधिक पटाखे बनाते जाते हैं. यहां पर बनाए जा रहे पटाखों की कई जगहों पर सप्लाई भी होती है. हालांकि हादसे के दौरान कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि आस-पास के घरों में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ था जिसकी वजह से हादसा और भी भीषण रूप ले लिया.
आस-पास के लोगों ने बताया है कि पिछले 10 साल में इस जगह पर 3-4 बार हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी यहां पर प्रशासन ने यहां पर कोई ठोस कार्रवाई की नहीं की और ढील देते रहे. शिकायत के बाद भी प्रशासन का रवैया इस मुद्दे पर पूरी तरह से उदासीन ही बना रहा.
#WATCH मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है। आज सुबह फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था।
हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 59 अन्य घायल हैं। pic.twitter.com/vqHtGcZxw5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024