केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराकर मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. इस स्कीम के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद दी जा रही है. योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है. किस्त मिलने को लेकर क्या शर्तें हैं और अगली किस्त कब आ सकती है, आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़े :- गर्भवती श्रमिक महिलाओं को सरकार दे रही 20 हजार रुपए, जाने कैसे करें आवेदन
पीएम किसान योजना की अब तक 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं. इसका लाभ 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला था, जिनके खाते में दो-दो हजार रुपये पहुंचे थे. बता दें कि केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।
कौन नहीं ले सकता योजना का लाभ
पीएम किसान योजना का लाभ केवल किसानों को मिलता है. इसके अलावा जो व्यक्ति पहले या अभी संवैधानिक पद पर हो, केंद्र राज्य सरकार में मंत्री हो या पूर्व में रहा हो, 10 हजार से ज्यादा मासिक पेंशन मिलती हो, इनकम टैक्स देता हो को योजना का लाभ नहीं मिलता है. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए आदि की इस योजना के दायरे से बाहर हैं।
इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को मंजूरी, मिलेगा 25 लाख का लोन सब्सिडी भी, कम ब्याज पर
क्या पिता-पुत्र, पति-पत्नी ले सकते हैं किस्त?
इसके अलावा पीएम किसान योजना का लाभ परिवार के केवल एक सदस्य को ही मिलता है. यानी पिता-पुत्र हों या पति-पत्नी, दोनों को किस्त का लाभ नहीं मिलता है।
इसे भी पढ़े :- महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना, महिलाओं की होगी बल्ले बल्ले, हर 3 महीने में मिलेगा पैसा
कब आ सकती है 19वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19वीं किस्त को फरवरी या मार्च 2025 में जारी किया जा सकता है।