पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त की राशि, लाभार्थी फटाफट सूची में चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त की राशि, लाभार्थी फटाफट सूची में चेक करें अपना नाम : केंद्र सरकार द्वारा सभी वर्गों से लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। खासतौर पर किसानों के लिए सरकार हमेशा आगे रहती है। ऐसे में बात करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तो किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि, देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये रकम तीन किस्तों के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अभी तक कुल 19वीं किस्त भेजी जा चुकी है। ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। माना जा रहा है कि जून में अगली किस्त के 2 हजार रुपए आपके खाते में आ सकते हैं। अगर आप लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

 

इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवक युवतियों हर महीने, 2500 रुपये की आर्थिक सहायता, जाने किसे भरे आवेदन

 

कैसे चेक करें लिस्ट में नाम

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Beneficiary List का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी, इसमें आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद जिला, उप जिला और गांव को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको Get Report पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर उस गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़े :-अंतरजातीय विवाह, जाने सरकार कितनी प्रोत्साहन राशि देती है?

 

ई-केवाईसी जरूरी

किसान योजना में लाभ ले रहे सभी किसानों को भारत सरकार की ओर से ई-केवाईसी करवाने के लिए अपील की जा रही। ध्यान दें कि, अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इतना ही नहीं अगर आपको 19वीं किस्त की राशि का लाभ भी नहीं मिल पाया है तो इसके पीछे भी ई-केवाईसी है। ऐसे में लाभार्थियों को 31 मई 2025 तक E-KYC करवाना बहुत जरूरी है। ध्यान रहे जो भी किसानE-KYC नहीं करवाएंगे योजना से उनका नाम कट जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन ही E-KYC की प्रकिया को पूरा किया जा सकता है।

 

 

राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, एक साथ मिलेगा 3 माह का राशन, राज्य सरकार ने दिए आदेश

Join WhatsApp

Join Now