अमिताभ बच्चन की तबियत को लेकर आई बड़ी अपडेट, जाने क्या कहा डॉक्टर ने

अमिताभ बच्चन को लेकर शुक्रवार को खबर आई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे। वहीं फिर अपडेट आया कि बिग बी के पैर की एंजियोप्लास्टी हुई है हालांकि उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

 

इसके बाद शाम में बिग बी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में पहुंचे जहां वह अपनी टीम माझी मुंबई को सपोर्ट करते दिखे। फैंस भी बिग बी को देखकर हैरान हो गए थे। बिग बी से फिर इस दौरान उनकी हेल्थ के बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।

 

क्या बोले बिग बी

 

दरअसल, जब अमिताभ स्टेडियम से जा रहे थे तब उनसे उनकी हेल्थ के बारे में पूछा गया जहां उन्होंने बीमारी की खबर को गलत बताया। उन्होंने रिपोर्टर को स्माइल करके कहा फेक न्यूज। बिग बी की इस बात को सुनकर फैंस बहुत खुश हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें।

 

सचिन के साथ शेयर की फोटो

 

बिग बी ने वैसे स्टेडियम से अपनी और अभिषेक की सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो भी शेयर की है। फोटो में तीनों बैठकर बात कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘क्या शानदार एक्सपीरियंस रहा आज शाम आईएसपीएल फाइनल्स में। ग्रेट सचिन तेंदुलकर के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका भी मिला और क्रिकेट के बारे में कुछ जानकारी भी मिली।’ बिग बी के पोस्ट पर सभी उनके अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है आप हमेशा फिट रहें। किसी ने लिखा कि आपको ऐसे हंसता खेलता देख अच्छा लगता है। आपकी उम्र लंबी हो।

https://www.instagram.com/p/C4jN-tlBKud/?igsh=MTQ4bWFvaWx1NWo2ag==

Join WhatsApp

Join Now