मुथुट फाइनेंस से दिनदहाड़े 55 किलो सोने की लूट

बिहार में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर मुथुट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट ​लिया। यह घटना नगर थाना के सिनेमा रोड की है। आठ की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने मुथुट फाइनेंस के कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मुथुट फाइनेंस के दो कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार के साथ ही एसडीपीओ राघव दयाल घटनास्थल पर पहुंचे। भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रही। एसपी का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, स्पेशल टीम अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है। (एजेन्सी)

Join WhatsApp

Join Now