बिहार में बिकने से बचीं बिलासपुर की लड़कियां, 60-60 हजार में बेची गई थी, आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk) | छत्तीसगढ़ बिलासपुर की 3 लड़कियों को आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने बिहार ले जाया गया और उन्हें 60-60 हजार में बेच दिया |  और तीनों पर देह व्यापार का दबाव बनाया जा रहा था. पिछले 15 दिनों से रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत करंज गांव के एक खंडहरनुमा मकान में तीनों युवतियों को बंधक बनाकर रखा गया था. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को फ़ोन के माध्यम से जानकारी दी गई, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उन्हें उनके चुंगुल से छुड़ाए और बिलासपुर के लिए रवाना किए | पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है | 

मिली जानकारी के अनुसार रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह को फोन कर युवती ने मदद मांगी और कहा कि वो अपनी दो सहेलियों के साथ पिछले 15 दिनों से एक मकान में बंद है. उसे मकान से नहीं निकलने दिया जा रहा है और ना कहीं आने दिया जाने दिया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि वो रोहतास जिला के किस गांव में है उसे यह भी पता नहीं है. उसने अपने मोबाइल से इंटरनेट पर लोकेशन के आधार पर जो भी समझ में आया पुलिस को बताई और पुलिस ने उसी आधार पर लोकेशन ट्रैक किया तथा लड़कियों के ठिकाने का पता लगा लिया. एक पखवारा पूर्व छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला की तीन लड़कियों को उन्हीं के जान-पहचान का रामबाबू नामक युवक आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के नाम पर रोहतास के दिनारा लाया और कहा कि यहां उनको लगातार काम मिलेगा लेकिन जब वो यहां आई तो उन तीनों लड़कियों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. बाद में पता चला की जिस रामबाबू नामक युवक पर भरोसा कर वह यहां आई है उसने उन तीनों लड़कियों के नाम पर 60-60 हज़ार रुपये ले लिए हैं तथा उन्हें जब्बार खान नामक आर्केस्ट्रा संचालक के हाथों बेच कर चला गया है. यह जानकारी मिलते ही लड़कियों के होश उड़ गए. लड़कियों ने बताया कि वो अपने मोबाइल से लगातार 100 नंबर डायल कर पुलिस से मदद चाह रही थीं लेकिन नंबर नहीं लग रहा था. बाद में गूगल से सर्च कर पुलिस अधीक्षक का नंबर मिला. जब उस नंबर पर फोन किया गया तब जाकर उसे तुरंत मदद मिली. बंधक लड़कियों का मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया गया तथा उसके आधार पर दिनारा थाना के करंज गांव के एक मकान में छापेमारी कर उन तीनों लड़कियों को मुक्त करा लिया गया. पुलिस की छापामारी में मिली तीन लड़कियों को सदर अस्पताल लाकर उसकी स्वास्थ्य जांच की गई. दिनारा थाना के सब-इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां महिला चिकित्सक ने उनके स्वास्थ्य का जांच की है. सभी औपचारिकता के बाद मुक्त कराई गई लड़कियों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

See also  रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को लाना है पहले पायदान पर : अरुण साव

जिस मकान में लड़कियों को छिपाकर रखा गया था, उस मकान के मालिक तथा आर्केस्ट्रा संचालक जब्बार खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर लड़कियों को बेचने वाला रामबाबू तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ये जांच में भी लगी है कि जिला में इस तरह का कोई रैकेट तो नहीं चल रहा, जो ऑर्केस्ट्रा और नाच- पार्टी के नाम पर अन्य प्रांतों से लड़कियों को लाकर खरीद-फरोख्त की जा रही हो.मुक्त कराई गई लड़कियों में एक ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालक जब्बार खान जबरन देह व्यापार के लिए दबाव बना रहा था. उसने कई बार खुद शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की लेकिन समय पर पुलिस की मदद मिलने से नर्क में जाने से ये लड़कियां बच गईं.