COVID-19 : बिहार में मिला नया मरीज, राज्य में अबतक 4 पॉजिटिव

Johar36garh (Web Desk)| बिहार में कोरोना का चौथा मरीज मंगलवार को सामने आया है। यह पटना सिटी के बटाऊकुआं का रहने वाला है। अभी एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। वह नौ मार्च को गुजरात के गांधीनगर से लौटा था।

गुजरात से आने के बाद से उसे परेशानी थी, लेकिन वह अस्पताल नहीं गया। वह घर में ही परिवार के बीच रहकर खुद से दवाई खा रहा था। रविवार को जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो वह भगत सिंह चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गया। वहां कोरोना का लक्षण दिखने पर डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया। स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया।

इससे पहले हुई जांच में इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन शक होने पर इसका सैंपल पुणे भी भेजा गया था। पुणे से रिपोर्ट आने पर युवक को कोरोना पॉजीटिव पाया गया। अभी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

 

Join WhatsApp

Join Now