Johar36garh News|बिहार चुनाव के नतीजों के रुझान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एनडीए पर दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. आरजेडी ने कहा है कि चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी हो रही है वहीं जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट तक नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए सुशील मोदी और नीतीश कुमार प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं.
RJD के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है, ‘करीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी करवा रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं.
119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020