जगदलपुर जिला में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां मेला देखकर तीन बाइक सवार युवक लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि, बस्तर जिले के बड़ांजी थाना क्षेत्र के दाबपाल में बीती रात को हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक दाबपाल आयोजित मेला देखने गए हुए थे. वापस लौटने के दौरान दाबपाल मुख्यमार्ग में तीनों युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार में होने के कारण युवक बाइक से कंट्रोल खो बैठा और तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात को तकरीबन 12 से 1 बजे के बीच हुई. रात भर घायल अवस्था में युवक घटना स्थल पर ही पड़े रहे. सुबह जब राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी तब दुर्घटना की जानकारी लगी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवकों की पहचान गणेश नाग, राजू राम नाग और खीर सागर कश्यप के रूप में हुई है. तीनों बड़ांजी के निवासी हैं.