पामगढ़ में घर के सामने से बाइक पार, फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 माह बाद मिली सफलता

0
277

पामगढ़ में घर के सामने से बाइक पार : जांजगीर जिला के पामगढ़ में 2 माह पूर्व हुए बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है| इस प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका हैं | दूसरा आरोपी पकड़े जाने के बाद आरोपी के विरूध्द धारा 303(2), 3(5) बी.एन. एस. के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया |

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में सरपंच चुनाव : कुछ पल की जीत की खुशी, प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे तो मिली हार, प्रत्याशी पहुंचा अस्पताल, जीता प्रत्याशी को था विश्वास 

 

पामगढ़ में घर के सामने से बाइक पार : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बिजेन्द्र कुर्रे निवासी ग्राम जलसों थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 10.01.2025 के रात्रि 10.30 बजे यह अपने मोटर सायकल सी.बी. साइन क्रमांक सीजी-12 ए. जेड. 0326 से पामगढ़ से चंडीपारा गया था मोटर सायकल को दिग्विजय के घर के सामने खड़ा किया था कुछ समय बाद वापस आया तो मो0सा0 वहा पर नही था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप0क्र0 22/2025 धारा 303(2) बी एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में विवादित सरपंच का मामला साफ, नेतराम कर्मी को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र

 

पामगढ़ में घर के सामने से बाइक पार : विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवम मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला की आरोपी मोनू उर्फ कन्हैया कश्यप निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ का उक्त चोरी गए मो0सा0 से शराब भट्ठी आया हुआ है की सूचना पर उक्त आरोपी को चोरी हुए मोटर सायकल के साथ घेरा बंदी कर पकड़ा हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया जो घटना दिनांक को अपने साथी मन्नू उर्फ सुशील दिवाकर साथी के साथ मिलकर उक्त मो0सा0 को चोरी करना स्वीकार किया जो समक्ष गवाहों के उक्त चोरी हुए मोटर सायकल को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 17.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

 

इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण मेला में दहशत की थी तैयारी, पुलिस ने की नाकाम, बड़ी मात्रा में लोगों से जप्त किए कड़ा व हथियार

 

पामगढ़ में घर के सामने से बाइक पार : प्रकरण के आरोपी मन्नू उर्फ सुशील दिवाकर निवासी चंडीपारा पामगढ़ जो घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले, आर. यशवंत पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

पामगढ़ में घर से बाहर खड़ी बाइक पार, आरोपी बाइक से पहुंचा शराब लेने, वही से दबोचा पुलिस ने