बुधवार दोपहर करीबन 3 बजे के पास कोंडागांव जिला के माकड़ी क्षेत्र मारगांव निवासी सुंदर नेताम उम्र 30 वर्ष की सड़क दुर्घटना में बेहद दर्दनाक तरिके से मौत हो गई है. मृतक 10 साल से मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय का काम करता था. बता दें कि, फरसगुड़ा और जुनावाही के बीच जगदलपुर से कोंडागांव जा रही कार (CG07-M8047) से टक्कर होने के कारण यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक कार में विनोद जैन, मिनाली जैन, मोहम्मद अख्तर, विनोद जैन की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को मिलाकर कुल 5 लोग सवार थे. जो की धमतरी क्षेत्र के निवासी थे.
बाइक सवार सुंदर नेताम को टक्कर मारने के बाद कार 2 बार पलटी जिसमे यात्री घायल हो गए. मृतक सुंदर नेताम के दो बच्चे है. जिसमें 3 साल की लड़की और 5 साल का लड़का है.