Friday, November 22, 2024
spot_img

शिवरीनारायण में हुई बाइक की चोरी, पामगढ़ से आरोपी हुआ गिरफ्तार 

जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में 5 जून को पार्किंग से चोरी हो गई थी| शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को ग्राहक तलाशने के दौरान पामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया| आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही की जा रही है|

 


इसे भी पढ़े :-CG : नाना ने ही लूट ली नाबालिग नतनीन की आबरू, पढाई करने आई थी नैनिहाल


 

पुलीस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार कर्ष   निवासी बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार भाटापारा दिनांक 05.06.24 को शिवरीनारायण काम करने आया और अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को दुकान के पार्किंग स्थल में खडीकर काम करने दुकान अंदर चला गया | काम करने के बाद बाहर आया तो देखा इसकी मोटर साइकिल जहां पर यह खड़ा किया था वहां पर नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : घर में पंखे से लटकी हुई मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस 


 

मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला की  एक व्यक्ति रमेश जांगड़े निवासी भदरा थाना पामगढ़ द्वारा जिला बलौदा बाजार क्षेत्र के थाना भटगांव क्षेत्र में मोटरसाइकिल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल सीजी 04 एचएल 8426 एचएफ डीलक्स को बरामद किया जाकर किया गया।

 


इसे भी पढ़े :-CG : ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत, बस से टकराई बाइक 


 

विवेचना दौरान आरोपी  रोमी जांगड़े पिता रमेश कुमार जांगड़े उम्र 21 वर्ष निवासी भदरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08/06/ 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि प्रमोद महार, प्रआर शिवनंदन जलतारे आरक्षक सुंदर अनंत का सराहनीय योगदान रहा।

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से बाइक की चोरी, ग्राहक खोजते आरोपी गिरफ्तार


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles