Monday, November 4, 2024
spot_img

बिलाईगढ़ स्कूल में जुआ खेल रहे 9 गिरफ्तार,  99500 रुपए जप्त

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ स्कूल में जुआ खेल रहे 2 आरक्षक समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके पास से पुलिस ने 99500 रुपए जप्त किए है |   वहीं जुआ खेलने में आरक्षकों की संलिप्तता सामने आने पर एसपी ने सलिहा थाना और गिरौधपुरी चौकी में पदस्थ दोनों आरक्षक – राम नारायण चौहान और भूषण वर्मा को निलंबित कर दिया है 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ पेट्रोलिंग के जरिये मुखबीर से सूचना मिली की बिलाईगढ ममता ज्ञान मंदिर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जुआ खेला जा रहा है | पुलिस घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की |  जिसमें  9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके पास से पुलिस ने 99500 रुपए जप्त किए है |  जुआ खेलने वालों में दो पुलिस आरक्षक भी शामिल थे |  

पकड़े गए लोगों में 
1. उमेश कर्ष पिता पंचराम कर्ष उम्र 31 वर्ष साकिन बिलाईगढ वार्ड नंबर 9 के फंड़ से 6000 रूपये पास से 1500 रूपये कुल 7500 रूपये, 
2. संतोष यादव पिता राम केशर यादव उम्र 26 वर्ष साकिन बांसउरकुली के फंड़ से 7000 रूपये पास से 3000 रूपये कुल 10000 रूपये,
 3. मनोज देवांगन पिता रघुनंदन देवांगन उम्र 32 वर्ष साकिन बिलाईगढ के फंड़ से 18000 रूपये पास से 10000 रूपये कुल 28000 रूपये,
 4. अब्बास अली पिता बहतर अली उम्र 32 वर्ष साकिन बिलाईगढ के फंड़ से 4500 रूपये पास से 4500 रूपये कुल 9000 रूपये,
 5. अवधेश देवांगन पिता रामेश्वर प्रसाद देवांगन उम्र 29 वर्ष साकिन बिलाईगढ के फंड़ से 5500 रूपये पास से 3000 रूपये कुल 8500 रूपये, 
6. ओमप्रकाश चंद पिता योगराम हिरवानी उम्र 30 वर्ष साकिन छपोरा के फंड़ से 6000 रूपये पास से 2000 रूपये कुल 8000 रूपये, 
7. सीताराम पिता धन्नू उम्र 34 वर्ष साकिन बिलाईगढ के फंड़ से 16500 रूपये पास से 6000 रूपये कुल 22500 रूपये, 
8. भूषण वर्मा पिता मेघनाथ वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन छेछर के फंड़ से 2000 रूपये पास से 1000 रूपये कुल 3000 रूपये, 
9. रामनारायण चौहान पिता फुलसिंग चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन गोंदली के फंड़ से 1500 रूपये पास से 1500 रूपये कुल 3000 रूपये
  

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles