बिलारी में लूट नहीं, घरेलू विवाद में बहु ने टांगी से किया था हमला 

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के बिलारी में मंगलवार की रात कचरा बाई साहू पर हुए हमले का राज शिवरीनारायण पुलिस ने लगा लिया है | बुजुर्ग पर हमला में प्रयुक्त टांगी के साथ उसकी बहु प्रतिभा साहू को पुलिस ने धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया है |
दरअसल सास कचरा बाई के रात-दिन के तानो से बहु प्रतिभा साहू बहुत परेशान थी | इसलिए रात में उन्होंने घर में रखे टंगिया से उसके सिर पर हमला कर दिया |  लहूलुहान देखकर वह वहा से अपने कमरे में चली गई थी |  सुबह घर के अन्य सदस्यों ने जब उसे खून से लथपथ देखा तो 112 से पामगढ़ हॉस्पिटल फिर वहां से बिलासपुर सिम्स भेज दिए थे |  जहाँ उसका उपचार चल रहा है |  इधर पुलिस पूछताछ करने बुजुर्ग महिला के पहुंची तो पुलिस के शक की सुई घर वालो पर ही टिकी रही | कड़ाई से पूछताछ में सच्चाई पता चल गई |

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/bilari-me-mahila-par-humla/

Join WhatsApp

Join Now