युवाओ, महिलाओ और कमजोर वर्गों के लिए सहकारिता विषय पर व्याख्यान

बिलासपुर। जिला सहकारी संघ मर्यादित बिलासपुर के तत्वाधान में विद्युत कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित तिफरा बिलासपुर के कर्मचारी कल्याण भवन 66 वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 2019 के छठवे दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भीम सिंह कंवर जी कार्यपालक निर्देशक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल बिलासपुर एवं श्री नरेश कुमार पाण्डेय जी, अध्यक्ष जिला सहकारी संघ बिलासपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में सहकारिता व सहकारिता के विकास के विषय पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पाण्डेय जी ने “कमजोर वर्गों को सहकारिता से जोड़ने व किसानों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने हेतु सहकारिता को ही उचित माध्यम बताया। कार्यक्रम में विद्युत मण्डल के अधिकारी, कर्मचारी, संतोष शर्मा जी, एस. रागिनी मैडम, आदि ने अपने विचारों को व्यक्त किये। सहकारी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर से आये व्याख्याताओ श्री मुकेशवर हरमुख व श्री सुरेश कुमार पटेल जी ने ” युवाओ, महिलाओ और कमजोर वर्गों के लिए सहकारिता ” विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहकारीजन उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now