JJohar36gah News|बिलासपुर के एक ब्यूटी पॉर्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप मे ब्यूटी पॉर्लर की संचालिका और उसकी बेटी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की थी जिसके बाद पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई की गई।
दरअसल रायगढ़ की रहने वाली पीड़िता (22) की दुर्गेश्वरी (35) से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान दुर्गेश्वरी ने पीड़िता को अपने भरोसे में ले लिया था। दोनों के बीच दोस्ती इतनी बढ़ गई कि पीड़िता का आरोपी के घर आना जाना भी शुरू हो गया। युवती ने इस दौरान दुर्गेश्वरी से कुछ पैसे कमाने की इच्छा जाहिर की। जिस पर दुर्गेश्वरी ने उसे अपने जबड़ा पारा स्थित खुशबू ब्यूटी पार्लर में नौकरी का ऑफर दिया। कुछ दिन वहां काम करने के बाद ब्यूटी पार्लर कोरोना काल के दौरान बंद हो गया।इस बीच दुर्गेश्वरी ने युवती को कोरोना को देखते हुए अपने घर में रहने की बात कही। आरोपी दुर्गेश्वरी ने लेकिन कुछ दिनों बाद ही पीड़िता पर देह व्यापार में शामिल होने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। बात ना मानने पर उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। पीड़िता अब पूरी तरह से दुर्गेश्वरी के जाल में फंस चुकी थी। इस पूरे अपराध में दुर्गेश्वरी के साथ उसकी बेटी सुमन भी साथ दे रही थी।
युवती फरवरी में बिलासपुर आकर उसके घर रहने लगी। कुछ महीने ठीक रहा उसके बाद पार्लर संचालिका और सकी बेटी ने युवती को देह व्यापार में धकेल दिया। मां-बेटी युवती के साथ मारपीट करते हुए डरा धमकाकर रखते थे। 24 जुलाई को युवती किसी तरह सरकंडा थाने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।