जनता कांग्रेस बिलासपुर निगम के सभी वार्डों में उतारेगी प्रत्याशी

बिलासपुर|  पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बिलासपुर निगम के 36 वार्डों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है| अधिकांश वार्डों पर पार्टी की ओर से नामांकन फार्म करोड़ लिया है |  मिली जानकारी के अनुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी और विश्म्भर गुलहरे की अगुवाई में सोमवार को एक साथ 15 अभ्यर्थियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म लिया है | विक्रांत तिवारी ,विश्वम्भर गुलहरे और समीर अहमद ने बताया कि पार्टी को जनता से लगातार समर्थन मिल रहा है। एक डॉक्टर भी पार्षद चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की तरफ से नामांकन फार्म खरीदा है। विक्रांत तिवारी ने बताया कि सोमवार को कुल पार्टी ने 15 लोगों को टिकट दे दिया है।  बुधवार को एक साथ फार्म दाखिल करेंगे।विक्रांत ने बताया कि आज नामांकन फार्म खरीदने वालों में प्रमुख रूप से  42 से विजय सिंह राजपूत, 43 से अर्जुन गोंड़,  41 से राजू खटीक, वार्ड 53 से निधि, वार्ड 64 से माग्रेट बेंजामिन का नाम शामलि है। इसके अलावा वार्ड 25 से दिलदार खूंटे,  27 से ललिता भारद्वाज,  वार्ड 8 से फूलचंद लहरें, वार्ड 5 से पूर्णिमा रामायण यादव, वार्ड 6 से डॉ यादव और वार्ड 63 से कुंती उइके पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी। वार्ड  61 से कमो मानिकपुरी, वार्ड 19 से संजय निर्मलकर, वार्ड चार से चेदेली कुर्रे और वार्ड 48 से दुलौरिन वाई कनेर का नाम प्रमुख है।

See also  अच्छे काम के लिए आती हैं दिक्कतें पर सुरक्षित हाथों में है देश की अर्थव्यवस्था : नीलिमा कटियार