JJohar36garh News|बिलासपुर के ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की नीयत से घुसे 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपियों में तीन झारखंड के हैं जबकि दो छत्तीसगढ़ के ही हैं।फिलहाल इस मामले में अपनी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। घटना के बाद से बिलासपुर एसपी ने आठ टीमें गठित कर आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई थी|
इस मामले में एसपी बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में बनी 8 टीमों ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामले का खुलासा बिलासपुर पुलिस करने वाली है.पुलिस के मुताबिक इस मामले में झारखंड से 4 आरोपी कार से बिलासपुर पहुंचे थे. इसके अलावा 2 आरोपी बिलासपुर के ही बताए जा रहे है, जो बाइक से वारदात को अंजाम देने घटना स्थल पहुंचे थे.पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की तो पता चला कि लूट को अंजाम देने के लिए वे उक्त ज्वेलर्स दुकान में पहुंचे थे.घटना स्थल से कुछ दूरी पर आरोपी अपने कार को छोड़कर 2 बाइक में 3-3 आरोपी सतीश्री ज्वेलर्स पहुंचे थे. इस दौरान दुकान के संचालक से आरोपियों की झूमा-झटकी हुई. जिसके बाद लूट को अंजाम न देने के कारण आरोपियों ने दो फायर किया. पहली गोली दुकान के ग्लास में लगी और दूसरी गोली संचालक आलोक सोनी के कंधे पर लगी.जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल एसपी प्रशांत अग्रवाल समेत अन्य पुलिस अफसर वहां पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और तकनीकी आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.पुलिस के मुताबिक दो अन्य जिलों के एसपी को भी घटना की जानकारी तत्काल दी गई. जिसमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मुंगेली पुलिस शामिल है. पुलिस को आशंका थी कि आरोपी सड़क मार्ग से होते हुए यदि यहां से निकले तो उन्हें दबोच लिया जाएं.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
दिनेश बांधेकर उर्फ दीनू निवासी तालापारा बिलासपुर
राजू साव निवासी मगरपारा बिलासपुर
नजीर अंसारी निवासी रामगढ़ झारखंड


