Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में आज अभी तक कोरोना के 35 नये मरीज मिल चुके हैं। दोपहर तक 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, लेकिन देर शाम 18 नये मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है। सबसे खास बात ये है कि ये सभी बिलासपुर जिले के हैं। एक ही जिले में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सकते में है। बिलासपुर के आज जिन विकासखंड से पॉजेटिव मरीज मिले हैं, उनमें कोटा में 5, मस्तूरी में 4, तखतपुर में 2 और बिल्हा में 7 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं बलरामपुर में 5, कबीरधाम में 3, बलौदाबाजार में 2 और कोरिया में कोरोना के 1 नये केस सामने आये हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या जहां बढ़कर 184 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है। आधिकारिक पुष्टि होना बाकि
देर शाम 29 नये मामले के सामने आने से पहले आज दोपहर तक में 6 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिनमें बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद व कोरिया से 1-1मरीज मिले थे, वहीं रायगढ़ में एक महिला की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।
https://johar36garh.com/national-news/5-kilo-chawal/
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/14-farar/
https://johar36garh.com/national-news/garbhwati-ki-pitaw/
https://johar36garh.com/breaking-news/dah-sanskar-ke-lie-nahi-the-paise/