Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला के हिर्री मेड़पार के ग्राम पंचायत भवन के कमरे से आज 70 से अधिक संख्या में गाय, बैल और बछड़ो को निकाला गया| जिसमें अधिकांश जानवरों की मौत हो गई थी | बचे जानवरों की स्थिति भी गंभीर थी | मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया | आनन-फानन में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है | घटना ग्राम मेडपार बाजार पोस्ट सागर थाना हिर्री तहसील तखतपुर जिला बिलासपुर की है |
मेड़पार के ग्रामीण ने Johar36garh.com को बताया की 24 जुलाई की शाम गांव के ही कुछ लोग छोटे से पुराना जर्जर पंचायत भवन के कमरे में 100 से अधिक गाय, बैल और बछड़ो को ठूस दिया गया और बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया गया | आज सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो अधिकांश जानवरों की मौत हो चुकी थी | कमरा खोलने के बाद देखा तो बची हुई जानवर भी गंभीर स्थिति में दिखें| ग्रामीणों ने इस घटना की शिकायत पुलिस में करने की बात कह रहे हैं | खबर लिखें जाने तक शासन-प्रशासन की टीम जाँच में जुटी हुई है |
घटना के खबर लगते ही तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह इस वक्त मौजूद है व बीजेपी कैंडिडेट रही हर्षिता पांडे भी ग्राम मेडपार बाजार में पहुंच कर मौके पर जायजा ले रही हैं।