आरक्षण को लेकर होने जा रहे प्रदेश बंद के संबंध में 6 नवंबर को नागार्जुन बौद्ध बिहार के पास डॉ आंबेडकर समाजिक भवन में संध्या 6:00 बजे मीटिंग में रखी गई है | जिसमे प्रमुख रूप से यादव समाज, पटेल समाज, जायसवाल समाज, श्रीवास समाज, रजक समाज,कश्यप समाज, वैश्णव समाज कौशिक समाज, सूर्यवंसी समाज, धीवर समाजसाहू समाज, विश्वकर्मा समाज, देवांगन समाज के साथ ही SC/ST/OBC/ MIN माहसंघ के सभी पार्षदगण, अध्यक्ष, नेतागणो से भी मीटिंग में शामिल होंगे । बैठक का आयोजन सतनामी समाज, अहिरवार समाज, भारतीय बौद्ध महासभा, बौद्ध समाज, डॉ अंबेडकर युवा मंच, महिला विंग बुद्धिस्ट सोसायटी ,यूथ विंग बुद्धिस्ट सोसायटी,डॉ आम्बेडकर सामाजिक कल्याण मंच, पंचशील बौद्ध विहार टिकरापारा, नागार्जुन बौद्ध विहार डॉक्टर अंबेडकर नगर, आनंद विहार तिफरा व एससी/एसटी/ओबीसी एंड MIN महासंघ द्वारा राखी गई है |
Latest News