बिलासपुर में लावारिस छोड़ गया नवजात मासूम को, शिशु के परिजनों का पता तलाश जारी 

Johar36garh (Web Desk)| बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के एक मकान के बाहर नवजात को खुले में छोड़ कर चले जाने की घटना सामने आई जिसके बाद से वहाँ के लोगो मे गुस्सा व्याप्त है। सुबह करीबन 9 बजे पार्षद मोतीलाल ने थाना को सूचना दी कि धान मंडी के पास देवरीडीह में घर के पास एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला है जिसे वहाँ के रहने वाले द्वारा अपने पास सुरक्षित रखा गया है सूचना पर तत्काल तोरवा पुलिस मौके पर पहुचकर नवजात शिशु को अपने पास सुरक्षित लेकर आस पास पूछताछ किये कोई जानकारी नही मिली ,जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देशित करने पर नवजात शिशु को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पालना गृह ( मातृछाया शिशु गृह) कुदुदंड में सुरक्षार्थ रखा गया है।नवजात शिशु के परिजनों का पता तलाश कर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

See also  छत्तीसगढ़ में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी को मिली फांसी की सज़ा