बिलासपुर में माँ-बेटे की हत्या का खुलासा : महिला के प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम

Johar36garh (Web Desk)|सकरी दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है। जैसा कि शुरू से ही शक जताया जा रहा था, वही शक सही साबित हुई ।मृतिका के प्रेमी ने ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। आपको याद होगा, शनिवार को सकरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले निगम कर्मी रामेश्वर कौशिक की पत्नी सरिता कौशिक और उनके 11 वर्षीय बेटे अरमान कौशिक की किसी ने हत्या कर दी थी ।

मौका ए वारदात से महिला का मोबाइल गायब था। पूछताछ में पता चला था कि सरिता का परसदा के किसी युवक से प्रेम संबंध था। सरिता अपने प्रेमी को लेकर इतनी गंभीर थी कि जब प्रेमी का विवाह तय हो गया तो उसने लड़की के घर जाकर इस कदर हंगामा मचाया कि विवाह ही टूट गया । इसलिए पुलिस को शुरू से ही महिला के प्रेमी पर ही पूरा शक था। कॉल डिटेल्स में भी पता चला कि दोनों के बीच बातचीत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने परसदा निवासी सविता कौशिक के प्रेमी संजू वस्त्रकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि महिला की हरकतों से तंग वह उस दिन भी उससे बात करने आया था। उस दिन संजू शराब के नशे में चूर था। एक बार फिर सरिता कौशिक अपना प्रेम विलाप सुनाने लगी तो नशे और गुस्से के आवेश में आकर आशिक संजू वस्त्रकार ने ही कुल्हाड़ी से वार कर सरिता की जान ले ली, लेकिन इसी वक्त उसका बेटा अरमान भी वहां आ गया, लिहाजा संजू वस्त्रकार को उसकी भी हत्या करनी पड़ी। जाते वक्त वह महिला का मोबाइल अपने साथ ले गया था।

See also  आकांक्षा कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग 11 अक्टूबर से

पुलिस को शुरू में उसके पति रामेश्वर कौशिक पर भी शक था क्योंकि अक्सर चरित्रहीन पत्नी को पति बर्दाश्त नहीं करता, लेकिन इस मामले में तो पति सब कुछ जानते हुए भी सब कुछ बर्दाश्त करता रहा |