बिलासपुर में एक माँ बनी प्यार की दुश्मन तो नाबालिक बेटी ने ही ब्वॉयफ़्रेंड के साथ मिलकर कर माँ की हत्या

Johar36garh (Web Desk)|नाबालिग बेटी ने युवक के इश्क में मौसेरी बहन व ब्वॉय फ्रेंड के साथ मिलकर अपनी मां पंचायत सचिव की हत्या कर दी,पुलिस ने मृतका की नाबालिग बेटी उसके ब्वायफ्रेंड और नाबालिग मौसेरी बहन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। घटना उसलापुर बस्ती में 24 अगस्त की रात को हुई थी,हत्या की वजह माँ द्वारा रोकटोक को बताया जा रहा है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पंचायत सचिव चंदना डडसेना पति स्व. विजय डडसेना 42 वर्ष मूल रूप से मुंगेली जिले के पथरिया क्षेत्र की रहने वाली थी और वर्तमान में अपनी 16 साल की बेटी के साथ उसलापुर में रह रही थी,25 अगस्त की सुबह उसकी घर पर ही लाश मिली थी,पूछताछ में उसकी बेटी ने कहा था कि वह अपनी सहेली के साथ पिकनिक मनाने कोटा गई थी और रात को वहीं ठहर गई थी,सुबह मां को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बताया तब उसने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा और घटना की उसे जानकारी हुई,पुलिस इस मामले में महिला के पुराने परिचितों से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान कॉल डिटेल से बेटी पर संदेह हुआ,जिसके बाद उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो वही कड़ाई बरतने पर वह टूट गई और हत्या करने की बात कबूल ली,उसने बताया कि इस वारदात को अपनी मौसेरी बहन व ब्वॉय फ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था,

See also  पामगढ़ में RT-PCR से 25 प्रवासी मजदूरों का लिया सैंपल, जांजगीर से पहुंची थी IDSP की टीम, VIDEO

पुलिस के मुताबिक बेटी अपने ब्वाय फ्रेंड से शादी करना चाहती थी,लेकिन मां ने कहा 5 लाख रु देने पर वह दोनों की शादी करायेगी,बेटी अपनी माँ पर पिता क हत्या का आरोप भी लगाती थी, इसी वजह से माँ बेटी के बीच विवाद होता था,जिसके बाद मृतका की बेटी ने प्लानिंग कर हत्या को अंजाम दिया

पुलिस को उसने इस केस में भटकाने का काफी प्रयास किया,वह संदेही के रूप में बार-बार पेंड्रा क्षेत्र के एक व्यक्ति का नाम लेती रही जिसके खिलाफ उसकी मां ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था, हालांकि पुलिस के सामने उसकी चालाकी नहीं चली और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई बयाँ कर दी…

मामले को सुलझाने में स.उ.नि शंकर गोस्वामी,दिवाकर सिंह,हेमन्त आदित्य,ओमप्रकाश परिहार,प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्रि,रीना प्रधान, आरक्षक अभिजीत डाहीरे,शैलेन्द्र साहू,वीरेंद्र भोई,सतीश यादव, सुनील सूर्यवंशी,ऋतुरानी राजपूत,की महत्वपूर्ण भूमिका रही….