बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकराई, यात्री में दहशत

JJohar36garh News|बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आ रही राजधानी ट्रेवल्स की बस होर्डिंग से टकराकर नाली में जा घुसी। हादसे में किसी को चोटे नहीं आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को घर भेज दिया है। कोनी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि पुराना बसस्टैंड के पास रहने वाला मोहम्मद अकील राजधानी ट्रेवल्स में ड्राइवर है। वहीं बस क्रमांक यूपी 72 एटी 7356 को लेकर प्रयागराज से लेकर शहर आ रहा था। शाम पांच बजे बस कोनी स्थित गुस्र् घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास पहुंची थी।

इस दौरान तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे होर्डिंग से जा टकराई। इसके बाद सड़क से उतरकर नाली में जा घुसी। घटना की सूचना पर कोनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान यात्री अपने साधन से लौट गए। घटना के बाद बस के यात्री दहशत में आ गए थे। बस रुकते ही यात्री उतरने लगे। वहीं, कुछ लोग अपने साथ के यात्रियों को संभालने की कोशिश करते रहे। वहीं, आसपास के लोग भी घटना से सकते में आ गए थे। लोगों ने बस यात्रियों की मदद की। इस बीच किसी ने घटना की सूचना कोनी पुलिस को भी दे दी। इस पर कोनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस प्रयागराज से शहर ही आ रही थी। अंतिम स्टापेज होने के कारण ज्यादातर यात्री शहर के ही थे। वहीं, कुछ अपने काम से शहर ही आ रहे थे। इसके कारण बस स्र्कते ही यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए दूसरे वाहन की तलाश में लग गए। थोड़ी ही देर में यात्री दूसरे वाहनों से निकल गए।

See also  बेरोजगार युवा को मिलेगा 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने जारी की घोषणा पत्र